पटना न्यूज डेस्क: पटना के हवाईअड्डा थाने के सामने स्थित बीआईटी (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के हॉस्टल नंबर एक में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र रौणित कुमार (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रौणित झारखंड के देवघर में जीएसटी कमिश्नर के बेटे थे। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है, लेकिन कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
रौणित का परिवार दानापुर के आईएएस कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में रहता है। बताया जा रहा है कि रौणित कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। रविवार शाम उसकी बहन उसे हॉस्टल छोड़कर गई थी। सोमवार को जब काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला, तो छात्रों ने वार्डन को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, जहां रौणित का शव फंदे से झूलता मिला।
घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस को रौणित का मोबाइल भी मिला है, जिसमें आखिरी बार उसने इंटरनेट पर आत्महत्या के तरीके खोजे थे। रौणित अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उससे बड़ी दो बहनें हैं। उसकी बड़ी बहन की शादी 24 फरवरी को होने वाली थी। इस खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
बीआईटी के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जताई है। छात्रों का कहना है कि घटना के बाद हास्टल में अफरा-तफरी मच गई थी। इसके बावजूद सभी छात्रों को बाहर निकाल दिया गया और परिसर में फोटो-वीडियो बनाने पर रोक लगा दी गई। छात्रों ने नाम न बताने की शर्त पर प्रबंधन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया।
रौणित की मौत ने पूरे परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है। खुशियों के माहौल में चल रही शादी की तैयारियां अचानक गम में बदल गईं। उसकी दोनों बहनें सदमे में हैं और परिवार को संभालने में मुश्किल हो रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।